Rashtriya Lakshya: Online News Portal

ऑपरेशन प्रहार में बड़ी सफलता: बाघराय पुलिस ने 1.240 किलो अवैध गांजा के साथ तस्कर दबोचा

ऑपरेशन प्रहार में बड़ी सफलता: बाघराय पुलिस ने 1.240 किलो अवैध गांजा के साथ तस्कर दबोचा

बाघराय पुलिस ने 1.240 किलो अवैध गांजा के साथ तस्कर दबोचा

ब्यूरो प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जनपद पुलिस को मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बाघराय पुलिस ने 1 किलो 240 ग्राम अवैध गांजा एवं गांजा बिक्री से प्राप्त 140 रुपये के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बाघराय श्रवण कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चरही नहर पुलिया तिराहा के पास से अभियुक्त को धर दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित सिंह पुत्र स्व. समर बहादुर सिंह, निवासी ग्राम सराय बबुझ्न, थाना बाघराय, उम्र लगभग 36 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 1240 ग्राम अवैध गांजा तथा 140 रुपये नगद बरामद किए गए।
बरामदगी के आधार पर थाना बाघराय में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवी दयाल कश्यप,उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह,कांस्टेबल संदीप कुमार,कांस्टेबल सुधीर गौड़ एवं कांस्टेबल सचिन ठेनुआ शामिल रहे।
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री एवं प्रसार के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उद्देश्य जनपद को नशामुक्त बनाना और युवाओं को इस सामाजिक बुराई से बचाना है।
आमजन से अपील यदि कहीं भी अवैध मादक पदार्थों का निर्माण,क्रय-विक्रय या तस्करी होती दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 6307363107 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *