Rashtriya Lakshya: Online News Portal

सेवा से संकल्प तक: गरीबों की आंखों में उजाला, यही सच्ची राजनीति – राजा भइया

सेवा से संकल्प तक: गरीबों की आंखों में उजाला, यही सच्ची राजनीति – राजा भइया

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के पहले चरण में 120 मरीजों का सफल ऑपरेशन, दवा–चश्मा–कंबल निःशुल्

लोकेश कुमार मिश्र
ब्यूरो कुंडा प्रतापगढ़।
राजा भइया यूथ ब्रिगेड के संयोजन एवं योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के प्रथम चरण का समापन शुक्रवार को कुंडा नगर स्थित बजरंग महाविद्यालय में अत्यंत गरिमामय, भावनात्मक और प्रेरक वातावरण में संपन्न हुआ। यह शिविर महज एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना, सामाजिक दायित्व और सेवा भाव की सशक्त मिसाल बनकर सामने आया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ ने बेहद मार्मिक शब्दों में कहा कि
“मानव जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य सत्ता या संपत्ति नहीं, बल्कि गरीब, पीड़ित और असहाय की निःस्वार्थ सेवा है। किसी जरूरतमंद की आंखों में रोशनी लौटाना किसी तीर्थ से कम नहीं।”
उन्होंने कहा कि आज के स्वार्थी दौर में यदि कोई व्यक्ति दूसरों के दुख को अपना दुख समझने लगे, तो वही सच्चा समाजसेवक है।
“जिन आंखों में अंधेरा था, आज उनमें उजाला लौटा है—यही सच्ची राजनीति और सच्ची समाजसेवा है। जब तक मेरे क्षेत्र में एक भी जरूरतमंद मदद से वंचित है, तब तक हमारा दायित्व अधूरा है।”
राजा भइया ने स्पष्ट किया कि राजा भइया यूथ ब्रिगेड और ट्रस्ट का यह प्रयास एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा की सतत यात्रा है, जो आगे भी निरंतर चलती रहेगी।
शिविर के प्रथम चरण में कुल 120 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन कराया गया। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां, चश्मे और ठंड से बचाव हेतु कंबल प्रदान किए गए। मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए आयोजकों ने मरीजों को विशेष वाहनों से सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।
कार्यक्रम में बाबागंज विधायक विनोद सरोज, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डॉ. के. एन. ओझा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, हरिओम श्रीवास्तव, प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, कालाकांकर रमेश सरोज, बाबागंज रामयश सरोज, चेयरमैन कुंडा शिवकुमार तिवारी, जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह सहित विनोद पटेल, विजय पांडेय, इंद्रदेव पटेल, आनंद देव पांडेय, विनोद यादव, रामनाथ यादव, बच्चा यादव, नीतीश पांडेय, सुमित तिवारी, भीम यादव, अनीश यादव समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आयोजकों ने जानकारी दी कि निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का अगला चरण 29 दिसंबर को बिहार ब्लॉक अंतर्गत बाघराय सीएचसी में आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक गरीब और असहाय लोगों को आंखों की रोशनी मिल सके।
पूरे क्षेत्र में इस सेवा अभियान की जमकर सराहना हो रही है। लोग इसे राजा भइया की संवेदनशील सोच, सामाजिक प्रतिबद्धता और जनसेवा के प्रति समर्पण का सशक्त प्रतीक बता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *