*राजा भइया का सेवा-संकल्प* बाबागंज में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर की तैयारियां पूरी
●विनोद सरोज व हरिओम शंकर ने ब्लॉक परिसर का किया निरीक्षण,व्यवस्थाओं को परखा
ताज हिन्द बाबागंज प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया के सेवा-संकल्प के तहत बाबागंज ब्लॉक परिसर में 5 जनवरी 2026 (सोमवार) को आयोजित होने वाले विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों नेत्र रोगियों को मुफ्त जांच, दवाएं और आवश्यकता अनुसार ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर की पूर्व संध्या पर जसदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं बाबागंज विधायक विनोद सरोज तथा राजा भइया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव ने ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, मेडिकल काउंटर, दवाइयों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवा और आधुनिक ऑपरेशन थिएटर की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक विनोद सरोज ने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक नेत्र रोगियों को शिविर में लाकर निःशुल्क जांच व ऑपरेशन का लाभ दिलाया जाए—“सेवा-भाव हमारी जिम्मेदारी है।” शिविर के दौरान रोगियों की जांच कर ऑपरेशन के लिए चयन भी किया जाएगा। मेडिकल टीम पूरी तरह मुस्तैद रहेगी, ताकि मरीजों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके।
स्थानीय लोगों ने इस जनहितकारी पहल के लिए राजा भइया का आभार जताया और कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करते हैं।
निरीक्षण व तैयारियों के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, पूर्व प्रमुख हितेश सिंह पंकज, बाबागंज प्रमुख पति रामयश सरोज, प्रमुख बिहार पति रामचंद्र सरोज, अभिषेक त्रिपाठी (गोगहर उतरार), अनुराग रवि ओझा (बघवाइत), लल्लू प्रजापति, प्रधान संजय सिंह, पवन सिंह धनगढ़, युवा नेता सौरभ मिश्रा, इंद्रदेव पटेल, ठेकेदार राजू यादव, प्रधान पंकज यादव, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह, रवि सरोज, रूपेंद्र शुक्ला सहित पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।


