Rashtriya Lakshya: Online News Portal

पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में अनुशासन, फिटनेस और आधुनिक व्यवस्था का संगम

पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में अनुशासन, फिटनेस और आधुनिक व्यवस्था का संगम

एसपी दीपक भूकर ने परेड की सलामी ली, आदेश कक्ष सौंदर्यीकरण का उद्घाटन कर किया व्यापक निरीक्षण

  • ब्यूरो प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर (आई.पी.एस.) द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में साप्ताहिक परेड की सलामी ग्रहण की गई। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मियों के अनुशासन, एकरूपता, शारीरिक दक्षता, फिटनेस एवं कार्यकुशलता पर विशेष बल देते हुए विभिन्न इकाइयों का गहन निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
    परेड के दौरान टोलीवार ड्रिल अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों की शारीरिक क्षमता, अनुशासन एवं परेड मानकों के अनुरूप प्रदर्शन का परीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण अवधि को आत्मविकास का सर्वोत्तम अवसर बताते हुए अनुशासन, वर्दी की शुद्धता, समय की पाबंदी, सत्यनिष्ठा एवं जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
    इस दौरान फॉरेन्सिक टीम द्वारा अपराध स्थल पर साक्ष्य संकलन, क्राइम सीन संरक्षण एवं अग्निशामक उपकरणों के प्रभावी उपयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से संपूर्ण गतिविधियों की निगरानी कर सुरक्षा एवं प्रशिक्षण की प्रभावशीलता सुनिश्चित की गई। फिटनेस ड्रिल, दौड़ एवं अन्य शारीरिक अभ्यास भी कराए गए।
    पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा पुलिस कैंटीन, आर.ओ. प्लांट, वाहन शाखा, रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर, जनपद नियंत्रण कक्ष एवं 112 आपातकालीन सेवा कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए।
    इसी क्रम में पुलिस लाइन प्रतापगढ़ स्थित आदेश कक्ष के सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के कर-कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने नवनिर्मित एवं आधुनिक स्वरूप में विकसित आदेश कक्ष का अवलोकन करते हुए कहा कि आदेश कक्ष जनपद की पुलिस व्यवस्था का केंद्र होता है, जहां से प्रशासनिक नियंत्रण, दिशा-निर्देशन एवं समीक्षा कार्य संचालित होते हैं। सौंदर्यीकरण एवं तकनीकी उन्नयन से कार्यकुशलता, अनुशासन एवं समन्वय में सकारात्मक वृद्धि होगी।
    उद्घाटन के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने आदेश कक्ष में औपचारिक रिपोर्टिंग (O.R.) करते हुए विभागीय अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।
    इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी लाइन शिव नारायण वैस, प्रशिक्षु आईपीएस मोहम्मद आफताब आलम तथा प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *