Rashtriya Lakshya: Online News Portal

नर्मदेश्वर नाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

नर्मदेश्वर नाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम

प्रतापगढ़ जिले की बिहार विकासखण्ड के महराजपुर गांव स्थित पावन नर्मदेश्वर नाथ धाम में गुरुवार को आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। गांव के प्रख्यात समाजसेवी अम्बिका प्रसाद मिश्र के संयोजन में आयोजित दुरदूरिया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। पूरा धाम परिसर “हर-हर महादेव” के जयकारों और भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि, गांव की खुशहाली और क्षेत्र में शांति-समृद्धि की कामना की। परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुए दुरदूरिया कार्यक्रम में बुजुर्गों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिससे आयोजन की भव्यता और भी बढ़ गई।
इस अवसर पर समाजसेवी अम्बिका प्रसाद मिश्र ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा आपसी भाईचारा मजबूत होता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एकता को आगे बढ़ाने की बात कही।
कार्यक्रम के सफल संचालन में स्थानीय ग्रामीणों व श्रद्धालुओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, वहीं श्रद्धालु इस दिव्य आयोजन की सराहना करते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *