Rashtriya Lakshya: Online News Portal

डेरवा की धरती पर गूंजेगा हिंदुत्व का शंखनाद डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के आगमन से कार्यकर्ता सम्मेलन व विशाल जनसभा ऐतिहासिक बनने को तैयार

डेरवा की धरती पर गूंजेगा हिंदुत्व का शंखनाद डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के आगमन से कार्यकर्ता सम्मेलन व विशाल जनसभा ऐतिहासिक बनने को तैयार

 

ब्यूरो डेरवा प्रतापगढ़। हिंदू चेतना को राष्ट्रव्यापी स्वर देने वाले प्रखर हिंदुत्व विचारक,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का डेरवा की धरती पर भव्य आगमन होने जा रहा है। उनके स्वागत में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं विशाल जनसभा का आयोजन 18 जनवरी 2026 रविवार को सुबह 10 बजे से श्री राम पैलेस डेरवा प्रतापगढ़ में किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह चरम पर है। आयोजन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और राष्ट्रहित में जनजागरण को नई दिशा देना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनसामान्य के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
आयोजन की अगुवाई हिंदू राजेश कुमार साहू (जिलाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद–कुंडा प्रतापगढ़) कर रहे हैं। उनके साथ हिंदू अभय प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल कुंडा प्रतापगढ़, हिंदू प्रमोद कुमार पांडेय सहित संगठन के कई प्रमुख कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं। मंच पर समाजसेवी, संगठन के जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी तथा युवाओं की सशक्त भागीदारी देखने को मिलेगी।
डॉ. तोगड़िया के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं—नगर में स्वागत द्वार, भगवा ध्वजों से सजी सड़कें और “अब तो हिंदू ही आगे” के उद्घोष के साथ माहौल पूरी तरह राष्ट्रवादी रंग में रंगा हुआ है। आयोजकों का दावा है कि यह सम्मेलन हिंदू समाज के संगठनात्मक विस्तार और वैचारिक मजबूती की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
आयोजकों ने समस्त हिंदू समाज, कार्यकर्ताओं और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *