Rashtriya Lakshya: Online News Portal

1 जनवरी को ई-विलेज अलुवामई में होगा भव्य आयोजन, खेल सामग्री वितरण व ग्राम चौपाल

1 जनवरी को ई-विलेज अलुवामई में होगा भव्य आयोजन, खेल सामग्री वितरण व ग्राम चौपाल

कुंडा, प्रतापगढ़ | 17.12.2025: ग्रामीण बच्चों और युवाओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित एसबीपी ई-विलेज में 1 जनवरी को भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर खेल सामग्री का निःशुल्क वितरण, ग्राम चौपाल एवं सहभोज का आयोजन किया जाएगा।

मीडिया को जानकारी देते हुए राजेश सरोज ने बताया कि गाँव के बच्चे और युवा लंबे समय से खेल पार्क और खेल सामग्री की माँग कर रहे थे। यह माँग दीप चंद सरोज, अनिल पटेल और आशीष पटेल के माध्यम से लगातार सामने आ रही थी। इस विषय को लेकर युवा नेता राहुल सरोज ने स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट पीयूष पंडित से संवाद किया, जिसके बाद नववर्ष के शुभ अवसर पर 1 जनवरी को ग्राम चौपाल आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

ग्राम चौपाल में गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं सभी वर्गों के लोग एकत्र होकर ग्राम विकास, शिक्षा और खेल पर चर्चा करेंगे। साथ ही सहभोज का आयोजन होगा, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोग मिलकर भोजन बनाएँगे और एक साथ भोजन करेंगे, जिससे सामाजिक समरसता का संदेश जाएगा।

भोला सोनकर ने बताया कि 1 जनवरी को ग्रामीण बच्चों एवं युवाओं को क्रिकेट किट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी सहित अन्य खेल सामग्रियाँ निःशुल्क वितरित की जाएँगी।
खेल किट का वितरण गाँव के पूर्व प्रधान श्री मटादीन नाई जी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा, जिसमें गाँव के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम को लेकर हनी सिंह, जियालाल गौतम, पंकज पटेल, शंकर पटेल, हीरा पटेल, भोला गौतम, रामगरीब पटेल, सुनील शर्मा एवं पप्पू शर्मा ने आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दी हैं।

इस अवसर पर विजय शुक्ला ने बताया कि गाँव में खेल मैदान (खेल पार्क) का निर्माण आगामी पंचवर्षीय योजना में कराया जाएगा। तब तक युवाओं की सुविधा के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

ट्रस्ट अध्यक्ष एडवोकेट पीयूष पंडित ने कहा कि, “1 जनवरी का यह भव्य आयोजन ग्राम विकास, युवाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *