ब्यूरो प्रतापगढ़।
राजा भइया यूथ ब्रिगेड के संयोजन में योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तीसरे चरण का भव्य समापन शुक्रवार को कुंडा नगर स्थित बजरंग महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। बाबागंज विकास खंड में आयोजित इस शिविर के माध्यम से कुल 131 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें आंखों की नई रोशनी प्रदान की गई।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ ने कहा कि “लोगों की सेवा कर पाना हमारा सौभाग्य है। गरीबों और असहायों की सेवा से बड़ा इस संसार में कोई पुण्य कार्य नहीं है। नेत्र शिविर के माध्यम से जब किसी को दृष्टि मिलती है, तो उसे नया जीवन मिलता है।”
राजा भइया ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना ही इस अभियान का उद्देश्य है और ऐसे सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
समापन अवसर पर सभी 131 मरीजों को ऑपरेशन के बाद आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाइयां, चश्मे एवं कंबल वितरित किए गए। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहनों के माध्यम से उन्हें सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम में जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष एवं बाबागंज विधायक विनोद सरोज, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. के.एन. ओझा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. राजीव वैश्य, प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली, पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल सिंह डब्बू, पूर्व प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
सेवा, संवेदना और समर्पण के इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब जनप्रतिनिधि मानवीय सरोकारों से जुड़ते हैं, तब समाज में वास्तविक बदलाव संभव होता है।


