Rashtriya Lakshya: Online News Portal

सेवा, संवेदना और समर्पण का संगम : निःशुल्क नेत्र शिविर में वरिष्ठजनों के बीच पहुँचे कुँवर शिवराज प्रताप सिंह व कुँवर बृजराज प्रताप सिंह

सेवा, संवेदना और समर्पण का संगम : निःशुल्क नेत्र शिविर में वरिष्ठजनों के बीच पहुँचे कुँवर शिवराज प्रताप सिंह व कुँवर बृजराज प्रताप सिंह

ब्यूरो प्रतापगढ़। बजरंग महाविद्यालय, कुंडा में कुंडा ब्लॉक (प्रथम चरण) के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथिगवां क्षेत्र के लिए राजा भइया यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर मानव सेवा की प्रेरणादायी मिसाल बनकर उभरा। इस शिविर में नेत्र ऑपरेशन हेतु चिन्हित होकर आए सम्मानित वरिष्ठजनों से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना गया तथा उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया।
इस अवसर पर जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ के सुपुत्र कुँवर शिवराज प्रताप सिंह एवं कुँवर बृजराज प्रताप सिंह ने शिविर स्थल पर पहुँचकर बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य, रहने-खाने व उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और भीषण ठंड में निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की।
साथ ही, शिविर को और अधिक व्यवस्थित व प्रभावी बनाने के लिए स्वयंसेवकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि प्रत्येक जरूरतमंद को समय पर उपचार और सम्मानजनक सेवा मिल सके। निःशुल्क नेत्र जांच, दवाइयों और ऑपरेशन की सुविधा से क्षेत्र के गरीब व वृद्ध नागरिकों को बड़ी राहत मिली है।
यह नेत्र शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा का माध्यम बना, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व, करुणा और सेवा भाव का सशक्त संदेश भी देता नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *