ब्यूरो प्रतापगढ़। जब सेवा भाव, सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना एक साथ मिलते हैं, तब समाज में बदलाव की नई इबारत लिखी जाती है। इसी भाव को साकार करते हुए राजा भइया यूथ ब्रिगेड के संयोजन एवं योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ने सैकड़ों जरूरतमंदों के जीवन में उजाले की उम्मीद जगा दी।
शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष एवं जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. के.एन. ओझा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेत्रज्योति देना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, क्योंकि आंखों की रोशनी लौटने से केवल दृष्टि ही नहीं, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास और सम्मान भी लौटता है। उन्होंने ऐसे जनकल्याणकारी आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कुंडा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथिगवां में आयोजित शिविर में ग्रामीण अंचलों से आए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 304 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिनमें 128 पुरुष एवं 176 महिलाएं शामिल रहीं। जांच के उपरांत 117 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया, जिन्हें सुरक्षित एवं निःशुल्क उपचार के लिए बजरंग महाविद्यालय, कुंडा भेजा गया।
डॉ. ओझा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ऐसे निःशुल्क शिविर किसी वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा शक्ति की सहभागिता से सेवा कार्यों को नई गति मिलती है।
कार्यक्रम में प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, ब्लॉक प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, बिहार रामचंद्र सरोज, बाबागंज रामयश सरोज, कालाकांकर रमेश सरोज, जिला पंचायत सदस्य बब्लू सिंह, विनोद पटेल, विजय पटेल, चेयरमैन डेरवा कुंवर बहादुर पटेल, पूर्व प्रमुख डब्बू सिंह, भीम यादव, विनोद यादव, राजू तिवारी, अनीश यादव, राजेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
निःशुल्क नेत्र शिविर के सफल आयोजन से क्षेत्र में खुशी और संतोष का वातावरण रहा। लोगों ने इसे जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण और मानव सेवा का सशक्त उदाहरण बताया।


