Rashtriya Lakshya: Online News Portal

डीएम ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा, लंबित कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

डीएम ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा, लंबित कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

त्वरित योजना के तहत नए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का आदेश

ब्यूरो प्रतापगढ़।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कार्यालय के सभागार में जनपद की महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कई परियोजनाओं की प्रगति यथास्थिति पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में जीजीआईसी 100 बेडेड छात्रावास के निर्माण की स्थिति पर चर्चा हुई। कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस यूनिट-10 द्वारा बताया गया कि बजट उपलब्ध न होने के कारण बीते एक वर्ष से कार्य बंद है। इस पर डीएम ने निर्देशित किया कि नियमानुसार पत्राचार कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि बजट उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सके।

इसी क्रम में नगर पंचायत पृथ्वीगंज कार्यालय भवन के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध न होने का मामला सामने आया। जिलाधिकारी ने तत्काल फोन के माध्यम से उपजिलाधिकारी रानीगंज को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। वहीं, राजकीय पालीटेक्निक प्रेमधर पट्टी के निर्माण में विवादित प्रकरण के निस्तारण न होने से कार्य रुके होने पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान कर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि त्वरित योजना के अंतर्गत ट्रांजिट हॉस्टल, ऑडिटोरियम एवं कन्वेंशन सेंटर सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को शामिल कर नए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाएं, जिससे जनपद में विकास कार्यों को गति मिल सके।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.एन. प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सुजीत कुमार राय सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *