Rashtriya Lakshya: Online News Portal

स्वच्छता का संदेश लेकर उतरे सफाईकर्मी, ब्लॉक परिसर में चला ऐतिहासिक सफाई महाअभियान

स्वच्छता का संदेश लेकर उतरे सफाईकर्मी, ब्लॉक परिसर में चला ऐतिहासिक सफाई महाअभियान

प्रतापगढ़ जिले की बिहार ब्लॉक परिसर में शनिवार को स्वच्छता को लेकर एक बड़ा और प्रभावशाली सफाई महाअभियान चलाया गया। सफाईकर्मियों ने एकजुट होकर पूरे ब्लॉक परिसर को कूड़ा-कचरे से मुक्त किया और प्रशासनिक परिसर को चमकाने का काम किया। अभियान के दौरान हर कोना साफ किया गया, नालियों की सफाई हुई और वर्षों से जमी गंदगी को हटाया गया।
सफाई महाअभियान की अध्यक्षता आलोक यादव, ब्लॉक अध्यक्ष (सफाई कर्मी) ने की। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ वातावरण केवल कार्यालयों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। जब सफाईकर्मी आगे बढ़कर उदाहरण पेश करते हैं, तो आमजन को भी प्रेरणा मिलती है।”
कार्यक्रम में महामंत्री किशोर, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता ने सफाईकर्मियों की एकजुटता और मेहनत की सराहना की। वहीं संप्रेक्षक जीतलाल पाल, विपिन धुरिया और रामआसरे यादव ने कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल स्वच्छता बढ़ती है, बल्कि सफाईकर्मियों के सम्मान और आत्मबल में भी वृद्धि होती है।
इस अभियान में पांच दर्जन से अधिक सफाईकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक साथ झाड़ू उठाए सफाईकर्मियों का दृश्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना। अभियान के चलते ब्लॉक परिसर पूरी तरह स्वच्छ नजर आया और कर्मचारियों व आगंतुकों ने भी इस पहल की खुले दिल से सराहना की।
सफाईकर्मियों के इस संगठित प्रयास ने यह साफ कर दिया कि यदि इच्छाशक्ति हो, तो स्वच्छता अभियान सिर्फ नारा नहीं बल्कि जमीनी हकीकत बन सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *