Rashtriya Lakshya: Online News Portal

जनसत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐतिहासिक समापन डेरवा में खेल उत्सव बना जनआंदोलन

जनसत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐतिहासिक समापन डेरवा में खेल उत्सव बना जनआंदोलन

राशिद 11 डेरवा ने जीता खिताब,लाखों की इनामी राशि के साथ खिलाड़ियों का हुआ भव्य सम्मान

ब्यूरो प्रतापगढ़।
नगर पंचायत डेरवा बाजार स्थित महाराजा उदय सिंह स्टेडियम (भद्रेश्वर इंटर कॉलेज के सामने) में आयोजित जनसत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए रोमांचक फाइनल में राशिद 11 डेरवा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” की ओर से विजेता टीम राशिद 11 डेरवा को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹1 लाख की नकद धनराशि प्रदान की गई। टीम के कप्तान बलराम पाण्डेय ने ट्रॉफी के साथ पुरस्कार राशि प्राप्त की।
वहीं कड़े संघर्ष के बाद उपविजेता बनी अजहान 11 मझिलगांव कुंडा की टीम को ₹50 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसे कप्तान विक्रम सिंह ने ग्रहण किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना,अनुशासन और जुझारू प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राशिद 11 डेरवा के खिलाड़ी रंजीत यादव भदोही को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। उन्हें ₹10,000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार भेंट कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस भव्य आयोजन में नगर पंचायत डेरवा बाजार अध्यक्ष कुंवर बहादुर पटेल एवं पूर्व प्रधान अफजल अंसारी ने मंच से सभी पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, एकता और सकारात्मक दिशा प्रदान करता है तथा ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
आयोजकों ने बताया कि जनसत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेंट आपसी सहयोग,मेहनत और खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। नगरवासियों,खिलाड़ियों,आयोजक समिति एवं खेल प्रेमियों के सहयोग से टूर्नामेंट पूरी तरह सफल रहा। समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी सहयोगकर्ताओं व दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे भव्य खेल आयोजनों के आयोजन का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *