Rashtriya Lakshya: Online News Portal

जनप्रतिनिधि आपके द्वार* गोपाल भइया का मेगा जनसंपर्क,गांव-गांव पहुंची जनसेवा की राजनीति

जनप्रतिनिधि आपके द्वार* गोपाल भइया का मेगा जनसंपर्क,गांव-गांव पहुंची जनसेवा की राजनीति

ब्यूरो प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद एवं वर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भइया ने रविवार को “जनप्रतिनिधि आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बिहार विकास क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में ऐतिहासिक जनसंपर्क अभियान चलाया। गांवों में पहुंचते ही जनसमस्याओं का अंबार खुला और गोपाल भइया ने एक-एक कर ग्रामीणों की बात सुनी। कई मामलों में मौके पर ही समाधान कराया गया, जबकि शेष समस्याओं के त्वरित निस्तारण का स्पष्ट आश्वासन दिया गया।
जनसंपर्क के दौरान गोपाल भइया ने जातिवादी राजनीति को देश और समाज के लिए घातक बताते हुए उस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि संविधान ने जनप्रतिनिधियों को जनसेवक का दर्जा दिया है, न कि किसी जाति विशेष का। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की पहचान सेवा, समर्पण और समानता की राजनीति से है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया ने हमेशा बिना भेदभाव के सेवा को प्राथमिकता दी। गरीब बेटियों के विवाह, जरूरतमंदों के नेत्र ऑपरेशन, दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण जैसे कार्य इस बात के प्रमाण हैं कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने कभी जाति या वर्ग देखकर मदद नहीं की। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि चुनाव के समय जनता अक्सर उन चेहरों के बहकावे में आ जाती है जो केवल वोट के लिए दिखाई देते हैं, जबकि हर सुख-दुख में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ही जनता के साथ खड़ा रहता है।
गोपाल भइया ने कहा कि आज कुंडा और प्रतापगढ़ की पहचान प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में राजा भइया के नाम से है, जो वर्षों की सेवा, संघर्ष और जनविश्वास का परिणाम है।
जनप्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उन्होंने सकरदहा, कोडरासाल, समसपुरदामू, ऐमाजाटपुर, बरबसपुर, गोगौर एवं देवरी हरदोपट्टी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष एवं गोगौर ग्राम प्रधान नवीन कुमार सिंह ‘पिंटू सिंह’ ने गंगा एक्सप्रेसवे से सटे घनी आबादी वाले गांव का रास्ता बंद होने की गंभीर समस्या उठाई। गोपाल भइया ने इसे जनहित का मुद्दा बताते हुए शीघ्र ही वैकल्पिक मार्ग निकलवाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में सभी गांवों के प्रधान मौजूद रहे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह और विश्वास का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम ग्रामीणों ने भी इस पहल की जमकर सराहना की और इसे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की मजबूत जमीनी पकड़ का प्रतीक बताया। हर कार्यक्रम में गोपाल भइया का जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर विधायक विनोद सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल, पूर्व प्रमुख डब्बू सिंह, प्रमुख पति रामचन्द्र सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, संजय सिंह फौजी, सुनील यादव, आदित्य मिश्र, मुदित सिंह डड़वा, कुँवर सत्येंद्र बहादुर सिंह, विजयराज यादव, मोनू (बरबसपुर) सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *