Rashtriya Lakshya: Online News Portal

खेलेगा तारापुर कंदई, बढ़ेगा हिंदुस्तान,लवकुश यादव का दमदार संदेश, युवाओं को खेल से जोड़ा

खेलेगा तारापुर कंदई, बढ़ेगा हिंदुस्तान,लवकुश यादव का दमदार संदेश, युवाओं को खेल से जोड़ा

 

ब्यूरो प्रतापगढ़।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रबल समर्थक, बिहार ब्लॉक की तारापुर कंदई ग्रामसभा के तेज़ी से उभरते युवा समाजसेवी लवकुश यादव ने डिजिटल इंडिया से खेलो इंडिया की सोच को धरातल पर उतारते हुए एक मिसाल कायम की है। “खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” अभियान को और धार देते हुए उन्होंने अपनी ग्रामसभा की युवा पीढ़ी को करीब एक दर्जन वॉलीबाल व खेल नेट भेंट कर खेल क्रांति का शंखनाद किया।
लवकुश यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के दौर में युवाओं को सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि मैदान में उतरकर पसीना बहाना ही सच्चे राष्ट्र निर्माण की नींव है। स्वस्थ शरीर, मजबूत इरादे और अनुशासित सोच से ही मजबूत भारत का निर्माण संभव है।
इस अवसर पर तारापुर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खेल सामग्री पाकर युवाओं ने मैदान को अपना नया ठिकाना बनाने का संकल्प लिया और कहा कि अब गांव से भी जिले-प्रदेश स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे। ग्रामीणों ने इस पहल को युवाओं को नशा, भटकाव और निष्क्रियता से दूर रखने वाला निर्णायक कदम बताया।
लवकुश यादव की यह पहल सिर्फ खेल सामग्री वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि यह गांव-गांव में खेल संस्कृति, अनुशासन और आत्मविश्वास जगाने का आंदोलन है। तारापुर आज संदेश दे रहा है—जब गांव खेलेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *