Rashtriya Lakshya: Online News Portal

“एक वृक्ष, सौ पुत्र समान” के संकल्प के साथ कुंडा में शुरू हुआ श्री बालाजी फाउंडेशन का वृक्षारोपण अभियान

“एक वृक्ष, सौ पुत्र समान” के संकल्प के साथ कुंडा में शुरू हुआ श्री बालाजी फाउंडेशन का वृक्षारोपण अभियान

11 हजार पौधरोपण का ऐलान

ब्यूरो प्रतापगढ़। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकारों को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से श्री बालाजी फाउंडेशन समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में नारायण दास आश्रम बाबा की कुटी, कुंडा मोड़, कटरा में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी ने की। आयोजन में क्षेत्र के अनेक संभ्रांत नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण महान पुण्य कार्य है और “एक वृक्ष, सौ पुत्र समान” के संकल्प के साथ समिति द्वारा कुंडा विधानसभा क्षेत्र में 11,000 वृक्षारोपण किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए वन दरोगा मंजीत श्रीवास्तव एवं उनकी पूरी टीम को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्थानीय पत्रकारों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिस पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर संगठन के मुख्य उद्देश्य भी दोहराए गए—
गौ माता की सुरक्षा
सभी धार्मिक स्थलों का सौंदरीकरण
बहन-बेटियों की रक्षा
शिक्षा का प्रसार
इन उद्देश्यों के साथ क्षेत्र की समस्त समस्याओं के निवारण हेतु निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में संगठन की कार्यकारिणी के सदस्य धनंजय पाल, तुफान मौर्य, राहुल गौतम, राकेश पाल, धीरेंद्र गौतम, मुन्ना तिवारी, हिमांशु शुक्ला, दीपेश साहू, अशोक यादव, राजू प्रजापति, महाबली यादव, अर्जुन सहूं, राजू पाल, अंकित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन जनसत्ता दल पार्टी के हिंदू नेता राजेश साहू ने किया।
उत्साह, सहभागिता और संकल्प के साथ संपन्न यह कार्यक्रम कुंडा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत पहल के रूप में याद किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *