Rashtriya Lakshya: Online News Portal

इ विलेज :अलुवामई गाँव बना रहा है नया इतिहास

इ विलेज :अलुवामई गाँव बना रहा है नया इतिहास

आज स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट कार्यालय में अलुवामई के युवाओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पीयूष पंडित जी से मिला।
गाँव की राहों में अंधेरे और तेज़ वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की समस्या सामने रखी गई।

युवाओं की माँग पर तुरंत कार्यवाही करते हुए ट्रस्ट की ओर से गाँव को 10 स्ट्रीट लाइटें प्रदान की गईं।
अब गाँव की गलियाँ होंगी रोशन और सुरक्षित!

इस मौके पर पंकज पटेल, अनिल पटेल, फूलचंद पटेल, राहुल सरोज, चंदे सरोज, अनुज शुक्ला, आशिष पटेल, गुद्दू पटेल, असलम मियां, चंदन नाई, भोला सोनकर सहित 20 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

अलुवामई को E Village – स्मार्ट मेट्रो विलेज बनाने की दिशा में अब तक कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो चुके हैं –
✅ गाँव को डिजिटल स्वरूप देने के लिए ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ और सेंटर में फ्री वाई-फाई इंस्टॉल किया गया है।
✅ ग्रीन विलेज की पहल के तहत 200 से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं।
✅ युवाओं और बुजुर्गों के बैठने के लिए बड़ी सीमेंट की कुर्सियाँ लगाई गई हैं।
✅ शिक्षा के क्षेत्र में नि:शुल्क स्कूल की सुविधा दी गई है।
✅ महिलाओं के सम्मान हेतु साड़ी वितरण, तथा सर्दियों में कंबल वितरण जैसी सामाजिक सेवाएँ भी लगातार की जा रही हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पंडित जी ने कहा –
“अलुवामई को देश का पहला E Village – स्मार्ट मेट्रो विलेज बनाने की मुहिम में युवाओं की भागीदारी ही गाँव को सुरक्षित और समृद्ध बनाएगी।”

यह पहल सिर्फ लाइट की नहीं, बल्कि गाँव को शिक्षा, डिजिटल सुविधा, हरियाली और सामाजिक सम्मान के साथ विकास की ओर ले जाने का कदम है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *