ब्यूरो प्रतापगढ़। बिहार विकासखण्ड के सराय सैय्यद खां से आस्था,श्रद्धा और भक्ति का विराट कारवां रविवार को अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के सक्रिय सदस्य संजीव सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों में सवार होकर प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम निकले। इस ऐतिहासिक यात्रा ने कुंडा–बिहार रोड को भक्ति और उत्साह के रंग में रंग दिया, जहां दूर-दूर तक वाहनों की कतार और जयघोष गूंजते नजर आए। श्रद्धालुओं के हाथों में श्रीराम का ध्वज और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के झंडे लहराते रहे, वहीं “जय श्रीराम” के नारों से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा।
गांव और क्षेत्र में अपने विकास कार्यों के लिए चर्चित संजीव सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस भव्य अयोध्या दर्शन आयोजन को साकार किया। यात्रा से पहले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई, जिससे हर उम्र के भक्त सहज और सुरक्षित रूप से इस पुण्य यात्रा में शामिल हो सकें।
यह कारवां न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक सहभागिता का भी संदेश देता नजर आया—जहां भक्ति, विश्वास और संगठन शक्ति एक साथ दिखाई दी।


