ब्यूरो बाबागंज प्रतापगढ़। क्रिकेट के दीवानों के लिए बड़ी सौगात है। आज़ादनगर कुंडा में होने जा रहा आज़ाद कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 पूरे इलाके में खेल का रोमांच चरम पर पहुंचाने को तैयार है। 24 जनवरी 2026 से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट सिर्फ मुकाबला नहीं, बल्कि प्रतिभा, जुनून और जज़्बे की असली परीक्षा बनेगा।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में महज 16 चुनिंदा टीमें ही हिस्सा लेंगी, जिससे हर मुकाबला हाई-वोल्टेज और कांटे का होगा। इच्छुक टीमों को 20 जनवरी 2026 तक अपनी एंट्री सुनिश्चित करनी होगी। लीग और नॉकआउट के रोमांचक फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में एक ही दिन में 4 टीमें मैदान में उतरेंगी, जहां हर रन, हर विकेट और हर कैच जीत-हार की कहानी लिखेगा।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सबसे बड़ा आकर्षण होगा, जिसमें विजेता टीम को 80,000 रुपये की मोटी इनामी राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 50,000 रुपये से नवाज़ा जाएगा। इसके अलावा फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को 2,500 रुपये, वहीं पूरे टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज को 5,500 रुपये नकद पुरस्कार मिलेगा। हर मैच में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के अनुसार सभी मुकाबले कैनवास बॉल से खेले जाएंगे और अंपायर का फैसला अंतिम व सर्वमान्य होगा। टूर्नामेंट की एंट्री फीस मात्र 4,100 रुपये रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभाशाली टीमें हिस्सा ले सकें। खास बात यह है कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए हर मुकाबले का लाइव प्रसारण Sports India यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
आयोजकों का कहना है कि आज़ाद कप क्रिकेट टूर्नामेंट युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मंच देगा और क्षेत्र में खेल के प्रति नई ऊर्जा और पहचान बनाएगा। अब मैदान सजेगा, बल्ला बोलेगा और आज़ादनगर कुंडा बनेगा क्रिकेट का रणक्षेत्र।


