Rashtriya Lakshya: Online News Portal

विराट मेले में सम्मान-सद्भावना की गूँज

विराट मेले में सम्मान-सद्भावना की गूँज

समाजसेवियों ने पत्रकारों व गांव के प्रबुद्धजनों को दिया गौरवपूर्ण सम्मान

 

ब्यूरो प्रतापगढ़। विकास खंड की ग्रामसभा तारापुर कन्दई में आयोजित विराट मेले के दौरान सम्मान एवं सद्भावना कार्यक्रम ने सामाजिक एकता, सौहार्द और सकारात्मक सोच का ऐतिहासिक संदेश दिया। गांव के प्रतिष्ठित समाजसेवी लवकुश यादव एवं उभरते समाजसेवी देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के संभ्रांत नागरिकों के साथ-साथ क्षेत्रीय पत्रकारों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों और पत्रकारों का माल्यार्पण कर, मुंह मीठा कराते हुए अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया। यह दृश्य गांव में पत्रकारिता और समाजसेवा के प्रति बढ़ते सम्मान को दर्शाता नजर आया।
सम्मान समारोह के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय ने उपस्थित सभी पत्रकारों की ओर से समाजसेवियों को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और भाईचारे को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील द्विवेदी ने की, जबकि संचालन प्रधान प्रतिनिधि गलगली जितेंद्र द्विवेदी “पिंटू” ने प्रभावशाली ढंग से किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार अरुण त्रिपाठी, रत्नेश शुक्ला, ओजस्वी पत्रकार अवधेश चंद्र पाण्डेय, देवेंद्र मिश्र, सुनील त्रिपाठी, सौरभ मिश्र, अमित तिवारी, रामबरन पटेल, प्रिंस प्रजापति, पंकज यादव, अमन उपाध्याय सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
इसके अलावा राजन सिंह, टुन्नू सिंह, मंजे समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सम्मान एवं सद्भावना कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि पत्रकारिता,समाजसेवा और सामाजिक समरसता जब एक मंच पर आती है, तो गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *