नई दिल्ली : स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित श्रमिक दिवस पर मजदूरों को संबोधित करते हुए उनको हो रही समस्या पर गहरी चिंता जताई ।केंद्र से मांग करते हुए क़हा कि गरीब मजदूरों सहित फंसे हुए लोगो को सुरक्षित उनके घर छोड़े सरकार यही श्रमिक दिवस पर मजदूरों के लिए सबसे बड़ी राहत होगी
आज एक मई को दुनिया के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता है। इन दिन को लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस और मजदूर दिवस भी कहा जाता है। ये दिन पूरी तरह श्रमिकों को समर्पित है। इस दिन भारत समेत कई देशों में मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके योगदान को सलाम किया जाता है। ये दिन मजदूरों के सम्मान, उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है। इस दिन दुनिया के 80 से अधिक देशों में छुट्टी होती है। इस मौके पर मजदूर संगठनों से जुड़े लोग रैली व सभाओं का आयोजन करते हैं और अपने अधिकारों के लिए आवाज भी बुलंद करते हैं।
केंद्र सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन के 35 दिनों बाद प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत दी है।सरकार ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक अपने घरों को जा सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकारें बसों का इंतजाम करेंगी। गृह मंत्रालय ने इसका आदेश बुधवार कोजारी कर दिया है। मंत्रालय ने 6 प्वाइंट्स कीगाइडलाइन राज्यों को भेजीहै। इसमें बताया गया है कि कैसे सरकारें इन फंसे हुए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के इस फैसले से देशभर में फंसे करीब 10 लाख से ज्यादा मजदूरों, छात्रों, श्रद्धालुओं, सैलानियों को राहत मिलेगी।लेकिन 2 दिन बीतने के बाद भी स्थिति अभी स्पष्ट नही हो पाई है कि मजदूरों और फसें लोग कब और कैसे अपने अपने घर जाएंगे पीयूष पण्डित अपनी संस्था स्वर्ण भारत परिवार ट्रष्ट द्वारा अन्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कई प्रदेशों में श्रमिकों को राशन व्यवस्था उपलब्ध करा रहे हैं ।जिसकी प्रशंशा अन्य कई संगठनों ने की मथुरा से दयालु हॉस्पिटल में फ्री चेकअप और दवाओं की व्यवस्था कराई गई है । लखनऊ में दिशा फाउंडेशन द्वारा लगातार राशन पानी बॉटने का कार्य जारी है । देश के विभिन्न प्रान्तों में सक्रिय सदस्यों से अनुरोध किया गया कि श्रमिको को राशन उपलब्ध कराया जाए उक्त बातें राष्ट्रिय प्रवक्ता संतोष पांडेय जी ने मीडिया से कहीं और सरकार से मांग की स्वर्ण भारत परिवार की मांगों पर सरकार त्वरित कार्यवाही करे जिससे मजदूरों और अन्य फसें हुए लोगो को राहत मिल सके ।
Recent Comments