नहर विभाग की निरंकुशता की वजह से ग्राम पंचायत डिडौली में 20 लाख की परिसंपत्ति का नुकसान हुआ है! वर्ष 2015 से लगातार जब भी नहर कटिंग हुईं हैं हर बार सूचना दी गयी जिसमें अधिशाषी अभियंता व एस डी ओ को लगातार सूचित किया जा रहा है लेकिन निरंकुश अफसरशाही ने कभी भी सहयोग नहीं किया जिसके कारण ग्राम पंचायत में लगभग 20 लाख की परिसंपत्ति का नुकसान हुआ है! मै सरकार से मांग करतीं हूँ कि ऐसे असहयोगी एवं निरंकुश अफसरों पर विधिक कार्यवाही कर ग्राम पंचायत में हुए नुकसान की भरपाई उनके वेतन से की जाये जिससे ऐसे लापरवाह अफसर कुम्भकर्ण रूपी नींद से बाहर आ सकें! अधिशाषी अभियंता दक्षिणी तो इतना व्यस्त रहते हैं कि वह ना तो फोन उठाते हैं और ना ही मैसेज का जवाब! पिछले चार वर्षों से जब जब नहर कटती है मै स्वयं अपने संसाधनों से ही नहर बधवाती आयीं हूँ!
सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं अधिशाषी अभियंता शारदा नहर: पूनम सिंह

Recent Comments