21 अगस्त पीयूष ग्रुप एवं स्वर्ण भारत परिवार ट्र्स्ट के सहयोग से देश के 70 जनपदों में चल रही इस योजना को 50 अन्य जिलों में चलाने की घोषणा हुई कोरोना महामारी से बुजुर्गों को बचाने व उनमें इस बीमारी के प्रति सजगता एवं उनकी सहायता के लिए संचालित वरिष्ठ नागरिक सम्मान सुरक्षा योजना के अंतर्गत विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर शुक्रवार ई विलेज कुंडा में व दंडी स्वामी आश्रम में स्वेच्छा से निवासरत बुजुर्गों को योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार जी व स्वर्ण भारत परिवार के संरक्षक गुरु नित्यम जी ने बुजर्गों को आयुष काढ़ा किट वितरित की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पियूष पण्डित ने सभी बुजुर्गों से ऑनलाइन संवाद किया और किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी के समय स्वर्ण भारत परिवार की ओर से पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि देश मे रहने वाले बुजुर्ग हमारे अपने हैं उनको वरिष्ठ नागरिक सम्मान सुरक्षा योजना के तहत हर सहायता प्रदान की जाएगी जिसके लिए स्वर्ण भारत के सदस्य सदैव तैयार है। स्वर्ण भारत परिवार द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक सम्मान सुरक्षा योजना की प्रशंसा हो रही है ।
Recent Comments