रायबरेली जिला जज अनूप कुमार गोयल एंव जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने अचानक जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरकों की सघन तलाशी कराई। हालांकि तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हो सकी। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई व जिला जज अचानक जिला कारागार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। अचानक अधिकारियों को जेल में देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय भी पहुंचे। अधिकारियों ने जेल की सभी बैरकों एवं बंदियों की तलाशी कराई। पेशी से लौट रहे बंदियों की भी तलाशी ली व कोविड-19 से संबंधित सभी मानकों की भी जांच करी जिसमें सभी नियम का पालन करते भी दिखे, इसके बाद जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। लगभग एक घंटे की तलाशी के दौरान जिला कारागार से अधिकारियों को कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हो सकी। जिस पर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिलाधिकारी व जिला जज ने बताया कि जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया था तलाशी भी कराई गई। लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। सब कुछ सही पाया गया।
जिला संवाददाता शैलेन्द्र मिश्रा राष्ट्रीय लक्ष्य हिन्दी दैनिक समाचार पत्र रायबरेली
जिला जज एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अचानक जिला कारागार का किया निरीक्षण

Recent Comments