रायबरेली: करहिया बाजार के अंतर्गत पूरे काजी गोसाईं राम का पुरवा गांव में कैम्प लगा कर किया गया उपभोक्ताओं का निवारण
——–विद्युत विभाग सलोन के उपखण्ड अधिकारी श्री इन्दू शेखर ने कैंप लगा कर बताए कि यह कैम्प उपभोक्ताओं की बिजली के बिल एवं विद्युत मीटर रीडिंग आदि की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा! उन्होंने क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जिनकी जो भी समस्या हों वो कैम्प में उपस्थिति होकर अपनी अपनी समस्याओं का निस्तारण अवश्य ही करवा लें
33/11 के. वी. विधुत उपकेंद्र कराहिया बाजार के अतर्गत पूरे काजी पुर गोसाई गाँव मे विधुत उपभोक्ता शिकायत निस्तारण कर दिया गया तथा लोगो के बकाये पर कनेक्शन काटे गये इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सलोन श्री इन्दुशेखर अवर अभियंता कराहिया श्री मनोज कुमार सिंह टेक्नीशियन श्री आशीष सोनकर, श्री अमरजीत लाइन मैन श्री देव कुमार तथा समस्त संविदा कर्मी उपस्तिथि रहे।
जिला संवाददाता शैलेन्द्र मिश्रा रायबरेली
Recent Comments